Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2022 04:23 PM

पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार देने की बड़ी तैयारी कर रही है।
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार देने की बड़ी तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा करीब 20 हजार अलग-अलग सरकारी विभागों की नौकरी के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए वित्त विभाग ने भी अंतिम मंजूरी दे दी है। यह भी कहा जा रहा है कि 10 अप्रैल से पहले ही इन नौकरियों की भर्ती संबंधित विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे।
इस रिपोर्ट मुताबिक पंजाब में हर साल एक से डेढ लाख बेरोजगार बढ़ते है। ऐसे में पंजाब के बेरोजगार नौजवानों में इन भर्तियों ने नई आस जगा दी है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने तीन बड़े विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें मुख्य तौर फाइनैंस, खेतीबाड़ी और स्थानीय विभाग शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने विज्ञापन जारी हो जाएंगे। इसके अलावा हर साल बड़े स्तर पर कर्मचारी सेवा मुक्त होते है, जिनका डाटा भी सरकार की तरफ से तैयार किया जा रहा है।