Edited By Vatika,Updated: 22 Sep, 2023 10:45 AM
संगत के लिए डेरे की तरफ से उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
जालंधर: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेल मंत्रालय द्वारा विकास स्टेशन से उत्तराखंड के रुद्रपुर के लिए दो सीधी स्पैशल ट्रेनें 29 और 30 सितंबर को चलेंगी। इन ट्रेनों में राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के करीब 3000 से ज्यादा श्रद्धालु रुद्रपुर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास का उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक विशाल सत्संग घर है। वहां 3 और 4 अक्तूबर को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों विशेष रूप से पहुंच कर सत्संग करेंगे। इस भंडारे में लाखों की संख्या में संगत पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए डेरे की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में दो स्पेशल ट्रेनें रूद्रपुर के लिए चलाई जा रही है। 22 कोचों और दो एस.एल.आर. वाली इस ट्रेन में डेरे की संगत और सेवादार होंगे जोकि पूरी व्यवस्था को अपना योगदान देंगे। सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन में जाने वाली संगत के लिए डेरे की तरफ से उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। भंडारे के बाद उक्त ट्रेनें रूद्रपुर से 4 अक्तूबर को वापसी के लिए रवाना होगी।
29 सितंबर को चलने वाली ट्रेन का शैड्यूल
29 सितंबर को ब्यास से रुद्रपुर के लिए चलने वाली ट्रेन (04694) रात 8 बजे ब्यास स्टेशन से चलेगी। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर इसका समय 8.50 बजे है। इस ट्रेन को फगवाड़ा, लुधियाना, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन 30 सितंबर को सुबह 7.30 बजे रूद्रपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या (04693) 4 अक्टूबर को रात 8 बजे रुद्रपुर से चलकर 5 अक्तूबर सुबह 9.30 बजे ब्यास स्टेशन पर पहुंचेगी।
30 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन का शैड्यूल
इसी तरह 30 सितंबर को चलने वाली ट्रेन (04696) ब्यास स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होगी। जोकि जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर स्टेशनों पर रुकने के बाद 1 अक्तूबर को सुबह 7.30 बजे रूद्रपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या (04695) रुद्रपुर से 4 अक्तूबर को रात 10.30 बजे चलकर 5 अक्तूबर सुबह 10.25 बजे ब्यास स्टेशन पर पहुंचेगी।