Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2022 01:16 PM

लहरा के व्यापारी के साथ घोड़े का रंग और नसल बदल कर लाखों रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया
संगरूर: लहरा के व्यापारी के साथ घोड़े का रंग और नसल बदल कर लाखों रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। पहले मामले में रमेश कुमार निवासी लहरा ने बताया कि वह सुनाम गया था और गांव लेहल कलां के रहने वाले एक व्यक्ति को मिला। उसने बताया कि उसके दोस्त के पास अच्छी नसल का काला घोड़ा है और 25 से 30 लाख का यह घोड़ा सस्ते में मिलेगा।
इसके बाद घोड़ा देखा और 22 लाख में सौदा तय हुआ था। 7 लाख 65 हज़ार रुपए नकद और बाकी का चैक देकर वह घोड़ा ले आया। शक होने पर घोड़े को नहाने गए तो काला रंग निकलने लगा और घोड़ा लाल हो गया। जब उक्त व्यक्तियों को व्यापारी की तरफ से घोड़ा वापिस किया गया और पैसे मांगे गए तो उनकी तरफ से उसे धमकियां दीं गई। इस संबंधित पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।