Edited By Vatika,Updated: 01 Oct, 2024 04:12 PM
पंजाब की कैटरीना कैफ इन दिनों प्रोफेशनल फॉरेन टूर को काफी
पंजाब डेस्कः पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज कौर गिल इन दिनों प्रोफेशनल फॉरेन टूर को काफी तरजीह देती नजर आ रही हैं। हाल ही शहनाज ने ऐलान किया कि उसका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड Tour शुरू होने वाला है, जिसके तहत एक्ट्रेस कई Grand Shows का हिस्सा बनेंगी।
'अर्बन देसी' द्वारा पेश किए जा रहे उक्त शो की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं। शहनाज के शो को काफी विशाल स्तर पर करवाया जा रहा है। बता दें कि अमरीका और कनाडा में हुए बड़े शो में शहनाज अपनी शानदार मौजूदगी का एहसास दर्शकों को करवाने में सफल रही है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका के जरिए दर्शकों को नजर आने वाली है।