Edited By Kamini,Updated: 04 Oct, 2024 01:12 PM
चोरों ने 3 और घरों को निशाना बनाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरी घटना की जांच कर रही है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन बहरामपुर के इलाके में रोजाना बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया था और बीती रात फिर उधीपुर गांव में चोरों ने 3 और घरों को निशाना बनाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंजीत सिंह ने बताया कि चोर उसके घर में घुस आए और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर करीब 2 तोले सोने के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी तरह उसके चाचा के घर के भी ताले टूटे लेकिन नुकसान होने से बचाव रहा। पीड़ित मंजीत सिंह ने बताया कि चोर उनके घर में पीछे से दाखिल हुए और अलमारी के ताले तोड़ दिए और इसी बीच कुत्ते के भौंकने पर परिवार के सदस्य अचानक जाग गए और चोर भागने में सफल हो गए। इस संबंध में बहरामपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरी घटना की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here