Edited By Vaneet,Updated: 16 Jul, 2019 06:32 PM

संगरूर जिले के उब्बावाल गांव में कल आधी रात को एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की कस्सी ...
संगरूर: संगरूर जिले के उब्बावाल गांव में कल आधी रात को एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की कस्सी मारकर हत्या कर दी। आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जंग सिंह के रूप में की गई है। आरोपी हरपाल सिंह अपने माता-पिता और पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था।
उसकी नशे के लिए पैसे की मांग बढ़ती जा रही थी। वह अपने पिता से संपत्ति में से बंटवारा चाहता था लेकिन उसके पिता नहीं चाहते थे कि वो पैसे को नशे में बर्बाद करे। आखिर रात को उसने अपने पिता की हत्या कर दी। उसकी मां ने गली में आकर शोर मचाया तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।