किसान धरना: पंजाब भर में ट्रेनों का चक्का जाम, यात्री परेशान

Edited By Urmila,Updated: 29 Jan, 2023 05:41 PM

farmers strike train jammed across punjab passengers upset

इस मौके पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में रेलवे व पंजाब पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : स्टेट कमेटी के निर्णय के अनुसार पंजाब की किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की जिला होशियारपुर इकाई ने टांडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोके रखा। इस मौके पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में रेलवे व पंजाब पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं ट्रेनें रोके जाने से यात्रियों को परेशानी हुई। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला व महासचिव कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में संगठन ने किसानों व मजदूरों की मांगों के पक्ष में आवाज उठाई। साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों की किसान विरोधी मजदूर नीतियों का भी विरोध किया। इस बीच कुछ देर हुई हल्की बारिश में भी किसान डटे रहे।

रेलवे ट्रैक पर लगाए मोर्चे के दौरान प्रांतीय नेता सविंदर सिंह चुताला, जगदीप सिंह जग्गी, कश्मीर सिंह फत्ता कुल्ला ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन दौरान किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर 29 जनवरी 2021 को भाजपा व आर.एस.एस. नेता अनिल दोवास, प्रदीप खत्री की अगुवाई में हमला किया गया था। उसी के विरोध में आज टांडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जाम किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर हमला करने वालों को  गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जाए। दिल्ली किसान मोर्चे के शहीद किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा, अजय मिश्रा टेनी को मंत्रालय से हटाया जाए और लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा दी जाए, किसानों का कर्ज माफ किया जाए और मजदूरों को माइक्रो फाइनैंस कंपनियों के शोषण से बचाया जाए।

इस मौके पर दविंदर सिंह काहलो, लखवीर सिंह, बाबा चंद शाह, कमलजीत कौर, बेअंत कौर बाठ, शाम सिंह शामा, जसविंद्र सिंह चौहान, हरप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अमनदीप कौर, परमजीत कौर, जसवीर कौर, मनिंदर कौर, रिंकू, अमरेंद्र सिंह राणा, सतनाम सिंह मियानी, गुरजीत सिंह वाल्टोहा, अमरजीत कौर, बलबीर कौर, प्रभजोत कौर, कमलेश, सुरिंदर कौर, कुलदीप कौर, दलजीत कौर सकराला, बलजिंदर कौर,सुषमा, रज्जी आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!