Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2025 01:45 PM

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
लुधियाना (अशोक सहगल): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, नए साल के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे के जम्मू डिवीजन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने 27 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
स्पेशल ट्रेन नंबर 04081 (नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा):
यह विशेष आरक्षित ट्रेन अपने पहले दिन 27 दिसंबर को रात 11:45 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन नंबर 04082 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली)
यह विशेष ट्रेन 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक कुल 5 चक्कर लगाएगी। अपने पहले दिन, 28 दिसंबर को रात 9:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में, यह ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
जम्मू डिवीजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचिट सिंघल ने बताया कि यह विशेष आरक्षित ट्रेन जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इससे नए साल के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लोगों को अपने परिवार व दोस्तों के साथ त्योहार मनाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 16 कोचों के साथ चलेगी। यात्री टिकट भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के समय की सही जानकारी जरूर प्राप्त करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here