Edited By Tania pathak,Updated: 30 Jan, 2021 02:37 PM

पटियाला शहर में आज किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी।
पटियाला (परमीत): पटियाला शहर में आज किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। फ़िल्म 'गुडलक जैरी' की शूटिंग शहर के 22 नंबर फाटक इलाके में चल रही थी। इसी जगह पर कुछ दिन पहले भी किसानों ने शूटिंग को रुकवाया था। बॉलीवुड के खिलाफ भी किसान जत्थेबंदियां अपना मोर्चा खोल कर बैठी हुई है। उनका कहना है कि किसी भी बॉलवुड सितारे की तरफ से उनके आंदोलन की हिमायत नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी सितारा उनके हक़ के लिए आगे नहीं आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और लीड रोल में है। अभिनेता सलमान खान भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए अगले सप्ताह पटियाला पहुंचने वाले हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक यह कृषि क़ानून वापिस नहीं लिए जाते तब तक किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।