किसान संगठनों ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अपील पर नहीं लिया कोई फैसला

Edited By Mohit,Updated: 10 Oct, 2020 05:41 PM

farmers  organizations did not take any decision on the appeal of captain

पंजाब में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की..............

मोगाः पंजाब में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अपील पर आज बरनाला में हुई तीन घंटे की बैठक में कोई फैसला नहीं कर सके। कैप्टन ने किसानों से अपील की है कि राज्य में कोयले का स्टाक कम रह गया है जिससे राज्य में बिजली संकट पैदा हो सकता है क्योंकि बिजली संयंत्रों में कोयला खत्म होने जा रहा है। किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण मालगाडियां भी नहीं चल रही हैं। 

कैप्टन ने आग्रह किया है कि मालगाडियां चलने दी जाएं ताकि कोयला तथा आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई हो सके। बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपील पर विस्तार से चर्चा हुई लेकिन आज कोई फैसला नहीं लिया जा सका। उन्होंने कहा कि किसान यूनियनें रेल रोको कार्यक्रम को जारी रखने पर तुली हैं। बल्कि वे इस कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाएंगें ताकि रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो सके। हालांकि किसान आंदोलन से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है जिसका असर हिमाचल, जम्मू कश्मीर में भी पड़ा है। 

ऐसा बताया जा रहा है कि इन राज्यों में पैट्रोल पंप सूखने लगे हैं। कोकरी के अनुसार किसान आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि इन हालात में सीएम को विधानसभा सत्र बुलाकर नए कानूनों में आवश्यक संशोधन करने चाहिए लेकिन कैप्टन को किसानों की कोई परवाह नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!