मशहूर Punjabi Singer को गहरा सदमा, सोशल मीडिया पर की भावुक Post

Edited By Vatika,Updated: 18 Jun, 2024 02:19 PM

famous punjabi singer was shocked her brother died at a young age

पंजाबी संगीत जगत की मशहूर गायिका जोड़ी बलकार अंखिला के साले और मनजिंदर गुलशन के भाई रफी मुहम्मद का अचानक निधन हो

पंजाब डेस्क: पंजाबी संगीत जगत की मशहूर गायत जोड़ी बलकार अंखिला के साले और मनजिंदर गुलशन के भाई रफी मुहम्मद का अचानक निधन हो गया है। आपको बता दें कि इस खबर की पुष्टि बलकार अंखिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके की है।  

PunjabKesari

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रफी मुहम्मद की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे भाई रफी मुहम्मद (मनजिंदर गुलशन) जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करने के बाद गुरु चरणों में बिराजे हैं.'' जनाजे का समय कल सुबह 11 बजे 🙏🏻🙏🏻💔...''

बताया जा रहा है कि मनजिंदर गुलशन के भाई की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उनके दुख में फैंस पोस्ट पर कमेंट कर अपना अफसोस जाहिर कर रहे हैं। कलाकार की इस पोस्ट पर फैन्स दुख जता रहे हैं। इस खबर के बाद संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!