नकली सब इंस्पैक्टर बनकर लोगों के साथ करता था ठगी, ऐसे आया काबू

Edited By Vaneet,Updated: 13 Jun, 2019 03:36 PM

fake inspectors were cheated with people

पुलिस ने नकली सब इंस्पैक्टर बनकर पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देने वाले एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत...

सुजानपुर/पठानकोट(हीरा लाल, साहिल, शारदा): पुलिस ने नकली सब इंस्पैक्टर बनकर पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देने वाले एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए डी.एस.पी आश्वंत सिंह तथा थाना प्रभारी दलविन्द्र ने बताया कि इस मामले में गांव मंगियाल का रहने वाला रोहित शर्मा के खिलाफ धारा 170, 71, 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा 2015 में दसवीं में फेल हो गया था उसे पुलिस में भर्ती होने का शौक था तथा उसने आज से 20 दिन पहले पुलिस की वर्दी सरना से बनवाई तथा बैल्ट टोपी पठानकोट से खरीदी तथा शूज बनवाएं। इस अवधि में उसने अपने दोस्तों को फोटो भी शेयर किए तथा अपने परिवार को भी विश्वास में लेकर बताया कि वह सब इंस्पैक्टर भर्ती हो गया है। 

हवलदार के लिए लेता था 8 लाख रुपए 
इसी दौरान उसने नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देना शुरू किया, उसके किसी मित्र ने अपने परिचित को बताया कि उसका दोस्त पंजाब पुलिस में नौकरी लगवा सकता है जिसपर रोहित शर्मा ने सुजानपुर में रहने वाले एक लड़के के परिवार से सम्पर्क किया तथा उनसे उनके बेटे के सर्टिफिकेट लिए तथा कहा कि उसने हवलदार के लिए 800000 तथा सब इंस्पैक्टर बनाने के लिए 2600000 रुपए लगेंगे। जिसपर परिवार ने उन्हें कहा कि वे इतने पैसे नहीं दे सकते। जिसपर उसने कहा कि उनके बेटे को पंजाब पुलिस में हवलदार लगवा देगा तथा उनसे 50000 की राशि आज से 3 दिन पहले ले ली। 

घर से बरामद हुई वर्दी 
इस दौरान राशि देने वालों ने जब इसे संबंधी अपने परिचितों से बात की तो उन्हें शक हुआ, उनसे ठगी हो रही है जब 1 दिन बाद रोहित 50000 की राशि और लेने के लिए उनके घर पर आया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसपर सुजानपुर पुलिस के सब इंस्पैक्टर अश्विनी कुमार ने रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसके घर से उसकी वर्दी दो मोबाइल तथा ट्रंक में रखें उक्त लड़के के सर्टिफिकेट बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित का पिता तथा भाई लुधियाना में कार्य करता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!