Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Jan, 2025 10:46 PM
अमृतसर के गुमताला चौकी के बाहर एक जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है
अमृतसर: अमृतसर के गुमताला चौकी के बाहर एक जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से इस धमाके पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, चौकी के बाहर खड़ी कार के रेडिएटर फटने से धमाके की आवाज हुई थी। चौकी के अंदर मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, और पुलिस स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने में जुटी हुई है।धमाके की आवाज बेहद जोरदार थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल खबर को लेकर यह ही अपडेट है।