Punjab: रात के समय सुनसान पड़े शहर के Entry Point, लोगों में डर और सहम का माहौल

Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2025 06:29 PM

entry point of the deserted city

एक ओर प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

तरनतारन (रमन) : एक ओर प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही, गृह विभाग के आदेशों के तहत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश भी पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। लेकिन, स्थानीय गुरु नगरी में जहां दिन में लुटेरों और चोरों के हौसले बुलंद दिखाई देते हैं, वहीं रात में चौकियों पर पुलिसकर्मी गायब दिखाई देते हैं। देर रात घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान पुलिस के दावे खोखले नजर आए। स्थानीय शहरवासी पुलिस प्रमुख से मांग कर रहे हैं कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए और शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि शहर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में चोर लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं, वहीं रात में बेखौफ सड़कों पर घूम रहे चोरों और शरारती तत्वों को रोकने के पुलिस के दावे उस समय खोखले नजर आए जब विभिन्न प्रमुख चौकियों पर पुलिसकर्मी गायब दिखे। जब देर रात करीब 11.30 बजे पंजाब केसरी टीम ने जंडियाला बाईपास चौक का जायजा लिया तो एक भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। हालांकि, इस दौरान देर रात चलने वाली बसों से यात्री उतरते-चढ़ते नजर आए, जो स्थानीय शहर में पैदल अपने घरों की ओर जाते हुए पुलिस की सुरक्षा को कोसते नजर आए। इसी बीच, दवा लेने के लिए घरों से निकले युवाओं ने जानकारी साझा की कि इस चौक पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं है, जिसके कारण चोरों द्वारा चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस चौक पर 24 घंटे पुलिस चौकी पर तैनात रहना चाहिए।

PunjabKesari

इसके बाद रात 11.40 बजे जब स्थानीय बोहड़ी चौक का जायजा लिया गया तो मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। अड्डा बाजार, बोहड़ी वाले बाजार और जंडियाला रोड समेत श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली सड़क पर कोई भी पीसीआर कर्मी नजर नहीं आया। पुलिस प्रशासन रात भर लगने वाले नाकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने निजी पेजों पर अपलोड करके खूब कमाई करता है। लेकिन हकीकत में ये नाके कुछ देर के लिए लगाए जाते हैं और फिर तस्वीरें खींचकर गायब हो जाते हैं।

PunjabKesari

इसके बाद पंजाब केसरी टीम ने शहर को विभिन्न गांवों से जोड़ने वाले अमृतसर बाईपास चौक पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। हैरानी की बात यह रही कि यहां भी पुलिस द्वारा बनाई गई चौकी को तारों से बांधकर हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। और उसमें कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। रात के करीब 12 बजे शहर में बेरोकटोक कई वाहन घुसते देखे गए। जिनमें कुछ अपराधी भी हो सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां पूरे देश में गृह विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इस शहर के आसपास की चौकियों पर पुलिसकर्मी क्यों नदारद हैं, इसकी भी जांच रात भर चौकियों की जांच करने वाले अधिकारियों को करनी चाहिए। इस संबंध में जब जिले के एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की सारी जानकारी एसएसपी देंगे। जब एसएसपी दीपक पारीक से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!