Edited By Vatika,Updated: 22 Jul, 2020 11:48 AM

विवाहिता से दहेज की मांग एवं उससे मारपीट के एक मामले में थाना श्री कीरतपुर साहिब पुलिस ने आरोपी पति एवं सास -ससुर पर मामला दर्ज किया है।
श्री कीरतपुर साहिबः विवाहिता से दहेज की मांग एवं उससे मारपीट के एक मामले में थाना श्री कीरतपुर साहिब पुलिस ने आरोपी पति एवं सास -ससुर पर मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी थाना श्री कीरतपुर साहिब से ए.एस.आई. जुझार सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित युवती रमनदीप कौर पुत्री स्वर्गीय अमरीक सिंह निवासी गांव डाढी थाना श्री कीरतपुर साहिब ने बताया है कि 21 जनवरी 2019 को उसका विवाह बहादर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव शाहपुर बेला थाना श्री कीरतपुर साहिब से हुआ था। उसके विवाह से पहले ही उसके माता-पिता का देहांत हो चुका था लेकिन इसके बावजूद उसके भाई सिमरजीत सिंह ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर विवाह करवाया था।
शादी के 3 महीने के बाद इसका पति बहादुर सिंह, ससुर जरनैल सिंह तथा सास कुलवंत कौर दहेज की मांग करने लगे। उसका पति आई-20 कार की मांग कर उससे मारपीट करता जिससे तंग आकर वह अपने मायके लौट आई। इसके बाद पंचायती तौर समझौता होने के बाद वह वापस ससुराल पक्ष के रवैए में कोई बदलाव नहीं आया। गत 19 जुलाई को उसके पति व सास-ससुर ने उसके साथ फिर मारपीट की। बाद में उसके भाई सिमरनजीत सिंह ने उसे सी.एम.सी. भरतगढ़ में उपचार के लिए भर्ती करवाया। ए.एस.आई. जुझार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित विवाहिता के बयानों पर उसके पति बहादुर सिंह, ससुर जरनैल सिंह व सास कुलवंत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।