Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2022 09:00 AM

लंपी स्किन बीमारी ने पंजाब में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस बीमारी से बनूड़ में 40 गऊओं की मौत हो गई
बनूड़/लुधियाना (गुरपाल/सलूजा): लंपी स्किन बीमारी ने पंजाब में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस बीमारी से बनूड़ में 40 गऊओं की मौत हो गई जबकि जिला लुधियाना में 10 पशु मारे गए हैं । श्री राधा कृष्ण गौशाला बनूड़ के प्रबंधकों ने बताया कि लंपी स्किन से 40 गऊओं की मौत हो गई। इस बीमारी ने गौशाला में 80 गऊओं और उनके बछड़ों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने राज्य सरकार से इस बीमारी की दवा गौशाला के लिए मुफ्त भेजने की मांग की है।
लुधियाना में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर पर्मदीप सिंह वालिया ने इस बात की पुष्टि की कि जिला लुधियाना में लगभग 1300 पशु इस बीमारी की चपेट में आए हैं। उन्होंने दावा किया कि 60 प्रतिशत पशु ठीक हो चुके हैं। वालिया ने स्पष्ट किया कि यह बीमारी पशुओं को मक्खी, मच्छरों व चिचड़ों से लगती है। इसकी चपेट में भैंसों की तुलना में गाएं अधिक आती हैं क्योंकि उनकी इम्युनिटी कमजोर होती है। डॉ. वालिया ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से फ्री वैक्सीन की 5500 डोज प्राप्त हुई हैं जिनमें से 2000 वैक्सीन पीड़ित पशुओं को लगा दी गई हैं।