Edited By Mohit,Updated: 04 Feb, 2021 04:55 PM

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब के सभी जिलों में वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है और..........
जालंधर (रत्ता): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब के सभी जिलों में वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है और कईयों को टीका भी लग चुका है। इस बीच एक अहम खबर सामने आई है कि जालंधर जिले में डॉक्टर पी.एस. बख्शी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, बावजूद इसके उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जानकारी अनुसार 60 वर्षीय डॉ. बख्शी ने 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी और अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आगे बताते चलें कि उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उन्होंने अभी टीका नहीं लगवाया। इस संबंध में डॉ. बख्शी का कहना है कि वह किसी काम से महाराष्ट्र में गए थे, जहां से उन्हें कोरोना की चपेट में आने की संभावना है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राकेश चोपड़ा का कहना है कि एक डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगनी होती है, उसके बाद भी 15 दिन तक पूरी एहतियात रखनी पड़ती है।