Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2023 11:43 PM

पंजाब में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा स्थापित सभी केंद्रों में कल सुबह कोई सत्संग और सेवा नहीं होगी। ये आदेश डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने दिए हैं।
तरनतारन (विजय) : पंजाब में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा स्थापित सभी केंद्रों में कल सुबह कोई सत्संग और सेवा नहीं होगी। ये आदेश डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने दिए हैं।
पंजाब में इस समय जो हालात बने हुए हैं, जैसे कि अमृतपाल के साथियों को गिरफ्तार किया गया है और अमृतपाल बारे भी सस्पैंस बरकरार है, इन सबको मद्देनजर रखते हुए डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब में जितने भी सत्संग घर बने हैं, उनमें सुबह कोई सेवा और सत्संग नहीं होगा। ये निर्देश पंजाब में जितने भी सैंटर बने हुए हैं, उन्हें जारी किए गए हैं।