Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 01:10 PM

पुलिस को दे दी गई है और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जालंधरः जालंधर में लगातार दूसरे दिन भी घनी धुंध का असर देखने को मिला। सुबह के समय जिले समेत पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया। ताजा मामला जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास सामने आया, जहां धुंध के कारण 5 वाहन आपस में टकरा गए।
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात ट्रक हाईवे पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद टिप्पर और ट्रक से टकराकर कई अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। हादसे में वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।

वाहनों की टक्कर के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। बाद में यातायात को दोबारा सुचारु किया गया। बीते कल से लगातार छाई धुंध के चलते बड़े हादसों का खतरा बना हुआ है। आज भी जालंधर जिला घनी सफेद धुंध की चादर में लिपटा रहा। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।