Edited By Kamini,Updated: 31 Oct, 2025 05:35 PM

2 नवंबर से 6 नवंबर तक पवित्र शहर में दुकानें बंद रखने की मांग उठ रही है।
सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रशासन गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी की सीमा में मीट की दुकानों और शराब आदि की दुकानों को बंद रखने का आदेश दे। यह मांग बाबा बीर सिंह एंटरप्राइजेज आरसीएफ के एमडी गुरदयाल सिंह थट्टा (अध्यक्ष), नंबरदार जोगा सिंह कालेवाल वरिष्ठ नेता, बलकार सिंह ढिल्लों एमडी न्यू ढिल्लों फाइनेंस कंपनी सुल्तानपुर लोधी, अमनदीप सिंह भिंडर मोठांवाल वरिष्ठ युवा नेता ने डिप्टी कमिश्नर कपूरथला से अपील करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ऐतिहासिक नगरी सुल्तानपुर लोधी में आ रहे हैं और पंजाब सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करके गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी को पवित्र नगरी का दर्जा दिया गया है।
इसलिए यह जरूरी है कि प्रकाश पर्व जोड़ मेले के दौरान 2 नवंबर से 6 नवंबर तक पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सीमाओं के अंदर शराब और मांस की दुकानें और स्टॉल बंद रखे जाएं ताकि किसी भी तरह का माहौल खराब न हो। जत्थे गुरदयाल सिंह और जोगा सिंह मोमी ने जिला प्रशासन से अपील की कि प्रकाश पर्व से पहले पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सफाई की जाए और शहर के अंदर सड़कों में खोदे गए गड्ढों को दिन-रात भरा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here