Edited By Tania pathak,Updated: 12 Feb, 2021 04:19 PM

बीती रात एक ढाबे के बाहर यूथ कांग्रेस के सदस्य पर कुछ नौजवानों की तरफ से तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया गया।
सुल्तानपुर लोधी (धीर): बीती रात एक ढाबे के बाहर यूथ कांग्रेस के सदस्य पर कुछ नौजवानों की तरफ से तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया गया। जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल में इलाज अधीन पूर्व सचिव यूथ कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सदस्य राजबीर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह मोहल्ला काज़ी बाग ने बताया कि वह अपने दोस्त मोहित पुत्र पवन कुमार के साथ रात के समय ढाबे पर खाना खा रहे थे तो कुछ नौजवान तेजधार हथियार लेकर आए और उसे ढाबे से बाहर बुला कर जानलेवा हमला कर दिया, जिस कारण वह गंभीर जख्मी हो गया।
राजबीर सिंह ने बताया कि वह यूथ कांग्रेस का नेता है और वह रोजमर्रा की तरह ही चुनाव प्रचार करने के लिए जाता है परन्तु चुनाव के समय सुल्तानपुर लोधी में बाहर से कुछ नौजवान आए हुए है। जोकि पवित्र नगरी का माहौल ख़राब करने की अलगाव में है।
उन्होंने कहा कि उक्त नौजवान उससे 10 हजार रुपए नकद, 1 फोन, सोने के गहने और कुछ दस्तावेज भी छीन कर साथ ले गए। उन्होंने सभी नौजवानों को पहचान लिया है। उसने एस.एस.पी. कपूरथला और डी.ऐस.पी. सुल्तानपुर लोधी से मांग की कि उक्त मुलजिमों खिलफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।