Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2024 12:03 PM
उन्होंने कहा कि शव बरामद वाले स्थान के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
जालंधर: टांडा फाटक व नागरा रेलवे लाइनों पर पुलिस को 2 युवकों के शव मिले हैं, इनमें से 1 युवक की जेब से नशे की डोज वाला इजैक्शन बरामद हुआ है जिसके चलते पुलिस को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालात में लाइनों पर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
रात 9 बजे के करीब टांडा फाटक के नजदीक पहुंचे ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई भी आई-डी प्रूफ नहीं मिल पाया। युवक की आयु 25 से 30 साल है। पहली डैड बाड़ी के बारे में सुबह 4.45 पर मीमो मिला। इसके मुताबिक जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन की चेपट में आने से एक 35-40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
उक्त व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया था, ऐसा प्रतित हो रहा है कि ट्रेन में चपेट में आने वाले व्यक्ति ने बचने की कोशिश की होगी लेकिन वह बचाव नहीं कर पाया। ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने बताया कि दोनों डैड बाड़ी को शिनाख्त के लिए 72 घंटे सिविल अस्पताल के डैड हाऊस में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शव बरामद वाले स्थान के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।