Edited By Vatika,Updated: 15 Feb, 2023 09:17 AM

कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तक जयपुर लेकर पहुंच जाएगी।
पंजाब डेस्क: जी-क्लब फायरिंग के मामले को लेकर ईस्ट जिला पुलिस अब गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई को लेने के लिए रवाना हो गई है। उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बख्तरबंद गाडिय़ों से कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तक जयपुर लेकर पहुंच जाएगी। उसे पूछताछ के लिए गुप्त स्थान पर भारी संगीनों के पहरे में रखा जाएगा।
जानकारी के अनुसार जवाहर सर्किल थानाधिकारी के नेतृत्व में भारी भरकम जाब्ता मंगलवार को रवाना हुआ। कई वाहनों और बख्तरबंद गाड़ी में अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीम भेजी गई है। गैंगस्टर लॉरैंस फिलहाल पंजाब की बठिंडा जेल में बन्द है।
बताते चलें कि उसी के इशारे पर उसके गुर्गे रोहित बॉक्सर ने भाड़े के बदमाश बुलाकर जी-क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई थी। हालांकि पुलिस ने शूटरों को दबोच लिया। गैंगस्टर जी-क्लब संचालक अक्षय गुरनानी से जान की सलामती के लिए 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे।