अमृतसर (संजीव): अपनी 7 वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले अमन को आज थाना गेट हकीमां की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई दिनों से डर के साये में जी रही बच्ची ने जब उसके साथ हो रहे गलत काम का खुलासा अपने एक रिश्तेदार को किया तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।
बिन बाप की इस बेटी व उसके भाइयों को उसकी मां पाल रही थी, मगर उसी के ताया के लड़के ने उसके साथ गलत काम शुरू कर दिया था। थाना गेट हकीमां की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के अधीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची की स्थानीय सिविल अस्पताल से मैडीकल जांच करवा ली गई है और गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कैप्टन को देश का सबसे बुरा मुख्यमंत्री चुनना शर्म की बात - सुखबीर बादल
NEXT STORY