Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2021 05:23 PM

जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की मौत जबकि 419 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को 465 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिनमें से 46 लोग दूसरे जिलों के बताए जा रहे है। वहीं जिले के पॉजिटिव आने वाले 419 रोगियों में सी.पी.दफ्तर, पुलिस अकादमी फिल्लौर के कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी स्कूल मकसूदा की कर्मचारी, जी.एस.टी. दफ्तर का मुलाजिम शामिल है। जबकि बाकि के रोगियों में गांव सोहल जगीर शाहकोट के 1 वर्षीय बच्चे सहित 5, न्यू करतार नगर शाहकोट के 4 अर्बन एस्टेट फेज 1 के परिवारों के 4 तथा 3 सदस्यों सहित महानगर के और कई इलाकों के कुछ परिवारों के 2 से अधिक सदस्य शामिल है।