कोरोना अलर्ट! पंजाब से जाने वाली बसों पर दिल्ली सरकार की तीखी नजर

Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2020 02:49 PM

corona alert punjab buses

कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार बेहद सजग नजर आ रही है,

जालंधर (पुनीत): कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार बेहद सजग नजर आ रही है, इस क्रम में पंजाब सहित दूसरे राज्यों से दिल्ली जाने वाली बसों पर तीखी नज़र रखी जा रही है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पंजाब से आने वाली बसों में अपनाई जा रही एहतियात को ख़ास तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ट्रेनों के बंद होने के कारण पंजाब में बसों का सफ़र ही एकमात्र विकल्प है। इसके चलते पंजाब से बसों के जरिए दिल्ली जाने वाली की संख्या बेहद अधिक है और इसी के चलते दिल्ली सरकार बसों पर अपनी नज़र रख रही है। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि लॉकडाऊन के बाद बसों का परिचालन शुरू होने के बाद में हरियाणा, हिमाचल आदि पड़ोसी राज्यों द्वारा पंजाब की बसों को प्रवेश दे दिया गया था लेकिन दिल्ली ने सबसे बाद में पंजाब की बसों को एंट्री दी थी। इसके चलते पंजाब के यात्रियों को दिल्ली जाने में बेहद परेशानी उठानी पड़ सकती है। जानकार कहते हैं कि अब चाहे दिल्ली सरकार सावधानी इस्तेमाल कर रही है तो पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग को भी सजकता अपनानी पड़ेगी नहीं तो नियमों की लापरवाही दिल्ली का परिचालन दोबारा प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि विभाग को बस के चालक दलों के सदस्यों को जागरूक करना होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!