Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2020 02:49 PM

कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार बेहद सजग नजर आ रही है,
जालंधर (पुनीत): कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार बेहद सजग नजर आ रही है, इस क्रम में पंजाब सहित दूसरे राज्यों से दिल्ली जाने वाली बसों पर तीखी नज़र रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि पंजाब से आने वाली बसों में अपनाई जा रही एहतियात को ख़ास तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ट्रेनों के बंद होने के कारण पंजाब में बसों का सफ़र ही एकमात्र विकल्प है। इसके चलते पंजाब से बसों के जरिए दिल्ली जाने वाली की संख्या बेहद अधिक है और इसी के चलते दिल्ली सरकार बसों पर अपनी नज़र रख रही है।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाऊन के बाद बसों का परिचालन शुरू होने के बाद में हरियाणा, हिमाचल आदि पड़ोसी राज्यों द्वारा पंजाब की बसों को प्रवेश दे दिया गया था लेकिन दिल्ली ने सबसे बाद में पंजाब की बसों को एंट्री दी थी। इसके चलते पंजाब के यात्रियों को दिल्ली जाने में बेहद परेशानी उठानी पड़ सकती है। जानकार कहते हैं कि अब चाहे दिल्ली सरकार सावधानी इस्तेमाल कर रही है तो पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग को भी सजकता अपनानी पड़ेगी नहीं तो नियमों की लापरवाही दिल्ली का परिचालन दोबारा प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि विभाग को बस के चालक दलों के सदस्यों को जागरूक करना होगा।