Edited By Kamini,Updated: 18 Jan, 2025 07:39 PM
लुधियाना में मेयर बनने से पहले बड़ी हलचल देखने को मिली है।
लुधियाना (विक्की) : लुधियाना में मेयर बनने से पहले नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। वहीं कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को कांग्रेस पार्षद ममता रानी समेत कई कांग्रेसी नेता 'आप' में शामिल हो गए।
'आप' पंजाब के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सभी नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका पार्टी में स्वागत किया। पार्षद ममता रानी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलविंदर सिंह, मनी राम और विशाल धवन भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सभी नेताओं ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियों को पहुंचाने के लिए हम पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे। वहीं मंत्री अमन अरोड़ा ने सभी नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान और पद देने का भरोसा दिया और कहा कि हम साथ मिलकर लुधियाना शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए काम करेंगे।
आपको बता दें कि लुधियाना में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव 20 जनवरी को होगा। यहां बताना उचित होगा कि लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हुए थे,जिसके बाद से लेकर अब तक नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव का नही हो पाया है। अब 20 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर का चुनाव करवाने का फैसला किया गया है। यह प्रोग्राम नगर निगम के माता रानी चौक स्थित ऑफिस की बजाय गुरु नानक देव भवन में होगा, जिसके लिए नवनिर्वाचित पार्षदों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here