Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2023 11:03 AM

भाई गुरमीत सिंह के बयानों पर धारा 306 के तहत मृतका के पति इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बाबा बकाला साहिब: बुताला में एक विवाहिता ने अपने पति के गैर-महिला के साथ कथित अवैध संबंध के कारण जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक लड़की बलविंद्र कौर पुत्री मोहन सिंह निवासी दड़ेवाली (गुरदासपुर) के भाई गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह और परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी बहन बलविंद्र कौर की शादी इंद्रजीत सिंह निवासी पल्ला पत्ती बुताला से 1998 में हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इंद्रजीत सिंह का कई वर्षों से एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था और बलविंद्र कौर उसे ऐसा करने से रोकती थी जिस कारण घर में झगड़ा रहता था। इससे दुखी होकर बलविंद्र कौर ने उक्त महिला के घर के सामने फेसबुक पर लाइव होकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी बुताला के प्रभारी बलविंद्र सिंह ने मृतका के भाई गुरमीत सिंह के बयानों पर धारा 306 के तहत मृतका के पति इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।