Edited By Kalash,Updated: 15 Dec, 2025 12:46 PM

सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और सुखना कैचमेंट क्षेत्र के गांवों में रहने वालों को तेंदुओं और दूसरे जानवरों से सुरक्षित रहना होगा।
चंडीगढ़ (अधीर रोहल): सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और सुखना कैचमेंट क्षेत्र के गांवों में रहने वालों को तेंदुओं और दूसरे जानवरों से सुरक्षित रहना होगा। आने वाले दिनों में सैंक्चुअरी में आने वाले सैलानियों को वाहनों में ले जाया जाएगा। इसके अलावा सैंक्चुअरी में दाखिल होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। चंडीगढ़ के फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने इन इलाकों में तेंदुओं की स्थाई और नियमित मौजूदगी को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह जारी की है।
हाल ही में सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में किए गए जंगली जीव सर्वेक्षण में तेंदुआ और अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी पाए जाने के बाद अब जंगलत और जंगली जीव विभाग के विशेषज्ञों ने 13 दिसंबर को सैंक्चुअरी का एक फील्ड विजिट पूरा किया है। इस फील्ड विजिट में स्थाई जगहों के अलावा तेंदुओं के आने वाले जल स्त्रोंतो का भी दौरा किया गया, जहां तेंदुआ और दूसरे जंगली जानवर पानी पीने आते हैं। सर्वे के बाद फील्ड विजिट में भी तेंदुआ पाए जाने के बाद विभाग ने लोगों की सुरक्षा को लेकर वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून के अधिकारियों से संपर्क किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here