Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2023 11:34 AM
जांच अधिकारी थानेदार राम मूर्ति ने बताया कि पुलिस ने निशान मसीह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।
साहनेवाल, कोहाड़ा: करीब 2 वर्ष पहले एक महिला को ब्लैकमेल करके भगा ले जाने वाला एक व्यक्ति ही महिला की मौत का कारण बन गया जिसकी ब्लैकमेलिंग से दुखी महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस को दी शिकायत में विशाल निवासी एकता कालोनी लुधियाना ने बताया कि उसकी माता गोल्डी (50) करीब 2 वर्ष पहले (25 जुलाई 2021 को) काम पर गई थी लेकिन घर वापस नहीं आई। उसने गत 29 अप्रैल को फोन कर बताया कि उसे निशान मशीह पुत्र सुकर मसीह निवासी मक्कड़ कालोनी ने धमकाया था कि उसके पास उसकी वीडियोज हैं। अगर वह उसके साथ नहीं जाती तो वह वीडियो विशाल की बहू को दिखा देगा।
इस कारण डरते हुए गोल्डी निशान मसीह के साथ चली गई। विशाल का आरोप था कि उसकी माता ने फोन पर बताया था कि निशान मसीह ने उसकी जिंदगी खराब करके रख दी है व उसे धोखा दिया है। उसके बाद 18 मई को विशाल की माता ने निशान मसीह से दुखी होकर मक्कड़ कालोनी में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी थानेदार राम मूर्ति ने बताया कि पुलिस ने निशान मसीह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।