Edited By Vatika,Updated: 04 May, 2022 11:34 AM

नई दाना मंडी में आढ़ती फर्म के मालिक ने दोपहर करीब 2.30 बजे अपने 32 बोर के
कोटकपूरा(नरिन्दर): नई दाना मंडी में आढ़ती फर्म के मालिक ने दोपहर करीब 2.30 बजे अपने 32 बोर के लाइसैंसी हथियार से खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले आढ़ती ने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी पीड़ा बताई। आत्महत्या करने से 2-3 घंटे पहले एक कैंप में उक्त आढ़ती ने रक्तदान भी किया था।
मृतक की पहचान नई दाना मंडी में स्थित 75 नंबर मांगे राम ओम प्रकाश नाम की दुकान के मालिक आढ़ती प्रमोद शर्मा (सोनू) के रूप में हुई है। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें रिश्तेदारों व अन्य व्यक्तियों को उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में मृतक ने कई लोगों द्वारा उससे खाली चैक लेने और कई को उसने पैसे वापस करने पर भी उसको धमकियां देने वालों के नाम अपनी पत्नी को बताकर जाने बारे लिखा है। थाना प्रमुख गुलजिन्द्रपाल सिंह सेखों ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई भी पारिवारिक सदस्य बयान दर्ज करवाने नहीं आया, बयान दर्ज करने उपरांत कार्रवाई की जाएगी।