Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2024 11:47 PM

उत्तर प्रदेश में एक सत्संग दौरान मची भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख जताया है तथा एक टवीट किए जरिए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग दौरान मची भगदड़ कारण श्रद्धालुओं की मौत की दुखदायी खबर मिली है।
पंजाब डैस्क : उत्तर प्रदेश में एक सत्संग दौरान मची भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख जताया है तथा एक टवीट किए जरिए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग दौरान मची भगदड़ कारण श्रद्धालुओं की मौत की दुखदायी खबर मिली है। इस दुखदायी घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति और उनके परिवारों को हौसले देने की परमात्मा आगे अरदास करते हैं और अन्य घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
जिक्रयोग्य है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।