Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2023 11:00 AM

शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की देश खातिर दी शहाद को नमन किया है।
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की शहादत को नमन किया है।
ट्वीट करके सीएम मान ने लिखा," जिनके कारण आज हम आजादी और मर्जी की जिंदगी जी रहे है.. हमारे शहीदों ने हमें पहचान दी.. देश की सेवा करने के लिए रास्ता दिया...आज शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव जी की देश खातिर दी शहादत को दिल से नमन करते है.. इंकलाब जिंदाबाद।
बता दें कि पंजाब विधानसभा बजट के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव में "हैरिटेज स्ट्रीट" बनने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह विरासती गली जहां राज्य के राष्ट्रीय आजादी संघर्ष में डाले बेमिसाल योगदान को दिखाएगी, वहीं नौजवानों को देश के हित के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगी।