Coronavirus का खौफ: खांसी-बुखार से पीड़ित बच्ची का इलाज करने से डॉक्टर ने किया इंकार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Apr, 2020 04:27 PM

civil hospital doctor refuses to treat a girl suffering from cough and fever

सरकारी अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल की लड़की नवजोत कौर पुत्री गुरमीत सिंह निवासी गांव थराज आज सुबह बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत लेकर जब सरकारी....

मोगा(संजीव): सरकारी अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल की लड़की नवजोत कौर पुत्री गुरमीत सिंह निवासी गांव थराज आज सुबह बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत लेकर जब सरकारी अस्पताल पहुंची तो सरकारी अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उसके नजदीक जाने को तैयार नहीं था। नवजोत कौर की माता ने बताया कि आज सुबह से ही उसकी बेटी को बहुत तेज बुखार है और उसे 1 घंटे के बाद खांसी लगातार चल रही है, जिस कारण उसके दिल में भी काफी दर्द हो रहा है। नवजोत कौर एक कबड्डी खिलाड़ी है, लेकिन एमरजैंसी विभाग का कोई भी डॉक्टर उसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा।

जब संपादक ने एमरजैंसी विभाग में मौजूद महिला डॉक्टर और कंपाउंडर से इस संबंधी बात की तो उन्होंने कहा कि आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हम अपना कार्य कर रहे हैं और इस रोग से संबंधित डॉक्टर को सूचना दे दी गई है। बता दें कि आज के समय में ऐसी बीमार छोटी बच्ची का इलाज तो सरकारी अस्पताल को तुरंत करना चाहिए क्योंकि इससे कई ओर जिंदगियों को भी खतरा हो सकता है। इस संबंधी 3 बार डी.सी. सन्दीप हंस को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके पी.ए. ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी सभी डॉक्टरों के साथ डी.सी. की बैठक चल रही है। जब बैठक समाप्त होगी तो उनसे आपकी बात करवा दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!