Edited By Kamini,Updated: 18 Nov, 2024 06:57 PM
सीआईए स्टाफ तरनतारन पुलिस ने 2 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
तरनतारन : सीआईए स्टाफ तरनतारन पुलिस ने 2 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपियों से 2 देसी पिस्तौल 32 बोर, 2 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का माननीय अदालत से रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अराजक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में ASI गुरदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव पिद्दी अलादीनपुर तरनतारन जा रहे थे तो गांव पिद्दी के पास दो युवक बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर खड़े दिखे, जोकि पुलिस पार्टी को देखकर डरकर भागने लगे।
इसी बीच पुलिस पार्टी ने तुरंत इन दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि जब इन दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 बोर की 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव संघा और हुसनप्रीत सिंह उर्फ मिर्जा पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव पिद्दी के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here