रोहतक के अस्पताल में भर्ती किसान को लेकर गर्माया माहौल, पंजाब के मुख्य सचिव ने उठाया यह कदम

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Feb, 2024 01:32 PM

chief secretary of punjab wrote letter to haryana government

अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

पंजाब डैस्क : अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। बीती 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसानों और हरियाणा पुलिस में झड़प हुई थी। इस दौरान कई किसान घायल हुए थे। हरियाणा पुलिस ने घायल हुए किसानों को अपने राज्य के ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। इसी बीच अब पंजाब के मुख्य सचिव ने हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखा है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़े : किसान आंदोलन को लेकर अहम खबर, इस तारीख तक टला दिल्ली कूच

बता दें कि गत दिवस किसानों ने बताया था कि पंजाब का एक किसान प्रितपाल सिंह रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत काफी गंभीर है। इसी को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव ने हरियाणा सरकार को पत्र लिख मांग की है कि प्रितपाल सिंह को पंजाब को सौंप दिया जाए। गौरतलब है कि किसानों ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए थे कि प्रितपाल की हालत बहुत गंभीर है और उसका सही से इलाज नहीं किया जा रहा। इसलिए पंजाब सरकार ने उसे वापिस बुलाकर उसका राज्य में ही मुफ्त इलाज करवाने की बात कही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़े : जालंधर BJP को लग सकता है तगड़ा झटका, दिग्गज नेता की 'आप' में जाने की चर्चा

जिक्रयोग्य है कि 21 फरवरी को खन्नौरी बार्डर पर हुई झड़प दौरान पंजाब के कई किसान घायल हुए हैं, जिनमें से एक प्रितपाल निवासी संगरूर भी है, जोकि अब रोहतक के अस्पताल में दाखिल है। बताया गया है कि हरियाणा पुलिस प्रितपाल को जबरदस्ती अगवा करके ले गई और उससे मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी किया गया है। उसकी कई हड्डियां टूटी हुई हैं और उसके सिर पर कई चोटें हैं और उसका जबड़ा भी टूटा हुआ है। बता दें कि इस आंदोलन दौरान पंजाब के कई किसानों की मौत भी हो चुकी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!