Edited By Kalash,Updated: 24 Feb, 2024 12:09 PM
किसान आंदोलन के बीच अहम खबर सामने आई है
पंजाब डेस्क : किसान आंदोलन के बीच अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। इसे लेकर किसान नेताओं का कहना है कि कूच का फैसला उसी दिन लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : जालंधर BJP को लग सकता है तगड़ा झटका, दिग्गज नेता की 'आप' में जाने की चर्चा
वहीं आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर मारे गए बठिंडा के किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिवार द्वारा मांग की जा रही है कि पहले इस मामले में हत्या की एफ.आई.आर. दर्ज की जाए इसके बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : अहम खबर: पूर्व कांग्रेसी विधायक को कोर्ट में ले जाने की तैयारी
बता दें कि एम.एस.पी. और अन्य मांगों को लेकर किसान पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बीते दिनों जब किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ने लगे तो थे तो हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक की गोलियां दागी, जिसमें बठिंडा के बल्लो गांव के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here