Edited By Kalash,Updated: 16 Sep, 2024 01:47 PM
अधिकारियों का कहना है कि दोनों प्लेटफॉर्मों पर पिल्लर तैयार हो चुके हैं, अब उन पर गार्डर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है, जो चंडीगढ़ और पंचकुला के दोनों सिरों को जोड़ देंगे।
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जोरों पर चल रहा है, जिसके तहत रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आर.एल.डी.ए.) द्वारा 19 सितंबर से प्लेटफॉर्म नंबर-5 और 6 को दोबारा बंद जाएगा। जानकारी के अनुसार दोनों प्लेटफॉर्म 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान रेलवे अधिकारियों द्वारा करीब 6 ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर शिफ्ट किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों प्लेटफॉर्मों पर पिल्लर तैयार हो चुके हैं, अब उन पर गार्डर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है, जो चंडीगढ़ और पंचकुला के दोनों सिरों को जोड़ देंगे।
बिल्डिंग के दोनों ओर बनाए जाने हैं 12 मीटर के ओवरब्रिज
रेलवे स्टेशन के दोनों सिरों पर 12 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज (एफ.ओ.बी.) एक कालका और दूसरा स्टेशन के अंबाला सिरे पर बनाया जाएगा। कालका की ओर बने ओवरब्रिज से यात्री सीधे चंडीगढ़-पंचकूला के पार्किंग एरिया में पहुंचेंगे, जबकि अंबाला की ओर बने ओवरब्रिज से यात्री बिल्डिंग के अंदर जाएंगे।
टुकड़ियों में ओवरब्रिज का किया जाएगा काम
आर.एल.डी.ए. द्वारा सभी प्लेटफार्मों पर ओवरब्रिज के लिए पिलर लगा दिए गए हैं, अब ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू होगा, जिस पर कंपनी ने गर्डर बिछाने का काम करना है। जिसके लिए पहले प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 को ब्लॉक किया जाएगा। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-3 व 4 और उसके बाद प्लेटफार्म नंबर-1 व 2 को ब्लॉक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि ये सभी प्लेटफार्म अलग-अलग तारीखों पर बंद रहेंगे। जिसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी गई है। प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 बंद होने के कारण कुछ ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर शिफ्ट किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here