Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2025 12:06 PM

अपना और अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोगों को गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, चंडीगढ़ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तापमान में वृद्धि के साथ हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, चंडीगढ़ रेड अलर्ट पर है और आने वाले दिनों में चंडीगढ़ के इलाकों में लू चलने की संभावना है। इसलिए लोगों को अपना और अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
इन बातों का रखें ध्यान
पानी, ओ.आर.एस. घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरणी, नींबू पानी, छाछ आदि से हाइड्रेट करें। बुजुर्गों, शिशुओं और गर्भवती का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने की हिदायत दी है। लोगों को चाय, कॉफी और कार्बोनेडेट शीतल पेय या अधिक मात्रा में चीनी वाले पेय से बचने की सलाह दी गई है।