Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Sep, 2024 06:04 PM
चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के पूर्व एस.पी. के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। दरअसल सोशल मीडिया पर हैप्पी पासिया के अकाऊंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई है, जिसमें...
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के पूर्व एस.पी. के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। दरअसल सोशल मीडिया पर हैप्पी पासिया के अकाऊंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई है, जिसमें उक्त संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं पोस्ट में जालंधर के नकोदर में घटी 1986 की घटना का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि गत दिवस चंडीगढ़ के सैक्टर 10 स्थित कोठी नं. 575 में ग्रेनेड अटैक से प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन व जांच एजैंसियां लगातार इस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज को कब्जे में लिया है तथा बारीकी से संदिग्धों की जांच की जा रही है। वहीं जांच एजैंसियां इस वायरल पोस्ट की भी जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक शक है की पाकिस्तान में बैठे रिंदा और USA में बैठे हैप्पी पासिया ने चंडीगढ़ में कोठी में हैंड ग्रेनेड अटैक को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है। सूत्रों के मुताबिक शूटर्स और उनके हैंडलर्स को ये जानकारी ही नहीं थी की पूर्व एसपी साल 2023 में अपनी हत्या की साजिश के खुलासे के बाद ये कोठी छोड़ कर चले गए हैं। वो ये मानकर चल रहे थे की कोठी में अब भी पूर्व एसपी रह रहे हैं इसलिए अटैक करवाया गया, लेकिन अब इस कोठी में कोई और परिवार रहता है।
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पाकिस्तान में बैठा गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और USA में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया दोनों मिलकर ISI के इशारे पर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
जिक्रयोग्य है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी में बुधवार को एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला किया, जिससे घर के टूट गए थे। हाउस नंबर 575 में घर का शीशा टूट जाने की बात सामने आई थी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन व जांच एजैंसियों में इस अटैक के बाद खलबली मच गई।