Pollution: दिल्ली के गले की फांस बना पंजाब, पराली जलाने के मामले 22 फीसदी बढ़े

Edited By Suraj Thakur,Updated: 03 Nov, 2019 10:04 AM

cases of stubble burning increased punjab

दूषण का लैवल इतना बढ़ गया कि देश कि राजधानी में सुप्रीम कोर्ट को हैल्थ इमरजैंसी घोषित करने पड़ी।

जालंधर। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हो हल्ला हो रहा है। दोष पंजाब और हरियाणा के सिर मढ़ा जा रहा है।  किसान पराली जलाना छोड़ नहीं रहे हैं और प्रदूषण का लैवल इतना बढ़ गया कि देश कि राजधानी में सुप्रीम कोर्ट को हैल्थ इमरजैंसी घोषित करने पड़ी। किसानों की अपनी समस्याएं जिसके चलते वे लगातार पराली जला रहे हैं। हालात ऐसे हो गए है कि पराली जलाने के मामलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल 22 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

PunjabKesari

थम नहीं रही पराली जलाने की घटनाएं 
अगर आंकड़ों की बात करें लुधियाना के रिमोट सेंसिंग सेंटर के मुताबिक सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच पंजाब के गांवों में पराली जलाने के 22,137 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी समय अवधि में पिछले साल इनकी संख्या 17,646 थी। करीब 22 फीसदी तक इन मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। पंजाब में हर साल 22 मिलियन टन पराली इकट्ठी होती है। पराली जलाने का असर दिल्ली की हवा पर पड़ता है।

PunjabKesari  

किसान की पहुंच से मशीनें दूर 
पंजाब सरकार का दावा है कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। विडंबना तो यह है कि पराली जलाने की रोकथाम के उपाए सरकार तब सोचने लगती है जब किसान पराली जलाने लगते हैं। जबकि इसके लिए समय से पहले सरकार ने कोई ठोस नीति तैयार की ही नहीं है। पंजाब के कृषि सचिव के एस पन्नू का कहना है कि सरकार ने पिछले साल से अब तक 500 करोड़ रुपये पराली जलाने पर खर्च किए हैं। इसके तहत पिछले साल 28,000 मशीनों को लगाया गया था और इस साल यह आंकड़ा 17,000 का है। हालांकि, इन मशीनों की कीमत 55 हजार से बढ़कर 2.7 लाख तक पहुंच गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!