Edited By Kalash,Updated: 01 Sep, 2024 06:18 PM
थाना सिटी पुलिस ने यहां के एक निजी स्कूल के संचालक को फोन कॉल करके धमकियां देने व 70 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गांव हरीनौ के रहने वाले 2 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
कोटकपूरा (नरेन्द्र): थाना सिटी पुलिस ने यहां के एक निजी स्कूल के संचालक को फोन कॉल करके धमकियां देने व 70 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गांव हरीनौ के रहने वाले 2 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कनाडा में रहते अपने गांव के ही एक नौजवान के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत से 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एस.पी. फरीदकोट जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को कोटकपूरा में निजी स्कूल चलाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे फोन कॉल करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए 70 लाख रूपए की डिमांड की है।
इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ाया और जांच के आधार पर गांव हरीनौ निवासी गुरचरण सिंह लक्खा व बिलाल अहमद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही भारतीय सेना में कार्यरत है व प्राथमिक पूछताछ में बिलाल अहमद ने खुलासा किया कि उन्होंने कनाडा में रहते अपने गांव के दिलप्रीत सिंह के कहने पर धमकी देकर रंगदारी मांगी थी जिसके लिए दिलप्रीत सिंह ने ही एक जाली नंबर बनाकर दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी दिलप्रीत सिंह, शिकायतकर्त्ता के स्कूल का ही छात्र रहा है और इन दिनों कनाडा में रह रहा है। एस.पी. जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य संपर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here