Edited By Urmila,Updated: 26 Nov, 2024 04:09 PM
चंडीगढ़ से खबर आ रही है कि मंगलवार तड़के चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइट क्लब के पास धमाका हो हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से खबर आ रही है कि आज मंगलवार तड़के चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइट क्लब के पास धमाका हो हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जिस क्लब को संदिग्धों लोगों ने निशाना बनाया है वह क्लब रेपर और सिंगर बादशाह का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2 अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम से ये धमाके किए। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने रात 2.30 से 2.45 बजे के बीच सीवेल बार एंड लौंज क्लब में विस्फोटक सामग्री फेंकी। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नहीं हुआ वित्तीय नुकसान
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इसके साथ ही राहत की बात ये है कि धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस ने धमाके को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह धमाका दहशत फैलाने के मकसद से किया गया था
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके पर कुछ जूट की रस्सियां भी बरामद हुई हैं। नाइट क्लबों के बाहर विस्फोट करने का प्रयास पोटाश का इस्तेमाल करके घरेलू बम बनाकर की गई। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय नाइट क्लब बंद था। ऐसे में माना जा रहा है कि ये धमाका दहशत फैलाने के मकसद से ही किए गए थे। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ऐसे हुई घटना
जिस रेस्टोरेंट में धमाका हुआ उसके बाहर पूरन नाम का कर्मचारी मौजूद था जिसने बताया कि जब धमाके की आवाज सुनी गई तो कर्मचारी रेस्टोरेंट में था। पूरन ने कहा, 'तेज धमाके की आवाज सुनकर वे बाहर आ गए। दरवाजे का शीशा टूट गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। धमाके के वक्त रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी मौजूद थे। कोई घायल नहीं हुआ।
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बादाशह ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है। वह लोगों से पूछताछ भी कर रही हैं। ऐसे में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here