गोदाम से गेहूं चोरी करने वाले अकाली नेता सहित 5 पर केस दर्ज

Edited By swetha,Updated: 12 Aug, 2019 08:46 AM

case filed against 5 including akali leader for stealing wheat from warehouse

जिले के विभिन्न गेहूं गोदामों से गेहूं चोरी होने की वारदातें आए दिन घट रही थीं, जिनको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे थे।

मोगा (आजाद) : जिले के विभिन्न गेहूं गोदामों से गेहूं चोरी होने की वारदातें आए दिन घट रही थीं, जिनको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। इसी कड़ी के तहत गत रात्रि थाना मैहना की पुलिस ने  सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके बस अड्डे पर एक छोटे हाथी (नं.-पी.बी. 29 एक्स 8088) को रोका तो उसमें से 43 गट्टे गेहूं बरामद की गई।

मामले की जांच कर रहे हवलदार दविन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इस गेहूं की कीमत 38,640 रुपए बनती है।  पुलिस ने इस मामले में अकाली नेता शमशेर सिंह जोती पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ढुडीके के अलावा साहिल, सुखदीप सिंह पुत्र जगदेव सिंह, गोङ्क्षबद सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र हाक सिंह कोकरी हेरा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379/411 अधीन मामला दर्ज किया है। थाना मैहना की पुलिस द्वारा कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने के बाद सब जेल मोगा में भेज दिया गया है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!