बी.एस.एफ. ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jun, 2023 08:07 PM

bsf celebrated azadi amrit mahotsav

देश की आजादी के तहत बीएसएफ बटालियन 101 ने एमपी बेस गांव महिंदीपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया।

खेमकरण (सोनिया) : देश की आजादी के तहत बीएसएफ बटालियन 101 ने एमपी बेस गांव महिंदीपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट अलकेश कुमार सिन्हा ने झंडा दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। बीएसएएफ के अधिकारियों द्वारा 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में कमांडेंट अलकेस कुमार सिन्हा द्वारा ग्रामीणों को बीएसएफ की भूमिका और सीएपीएफ और बीएसएफ में शामिल होने के महत्व, नशीली दवाओं का दुरुपयोग न करने और भारतीय सीमा से लगे क्षेत्रों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

इस दौरान महिंदीपुर, असल उत्तर व आसपास के गांवों के बच्चों के साथ बीएसएफ के जवानों ने 10 किलोमीटर की दौड़ में उत्साह से भाग लिया। 10 किलोमीटर की दौड़ में गांव महिंदीपुर के गुरप्रीत सिंह ने पहला, बीएसएएफ के पंकज गुप्ता ने दूसरा और असल उत्तर गांव के शमशेर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बीएसएफ की राबजेस डोलमा ने पहला, वर्षा ने दूसरा और मीनू देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएसएफ कमांडेंट ने  जीतने वाले लड़के और लड़कियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. जी.एस. सिंधु, सी.एम.ओ. ए.जे. खान, डिप्टी कमांडेंट मनोज राणा, सहायक कमांडेंट कंनकराज, इंस्पेक्टर गोपाल सिंह राठौड़, इंस्पेक्टर जगदीश गुज्जर, एसआई अमित शर्मा, एसआई अंबालिका, एस.आई.आई. खुशाल सिंह के अलावा गांव के सरपंच साहिब सिंह व अन्य गांववासी सहित बीएसएएफ के जवान व युवतियां मौजूद रहीं।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!