Edited By Kamini,Updated: 28 Aug, 2024 07:54 PM
जालंधर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक, जालंधर पुलिस व नशा तस्करों में मुठभेड़ हुई है।
जालंधर : जालंधर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक, जालंधर पुलिस व नशा तस्करों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पॉश एरिया लाजपत नगर में आज नशा तस्करों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस दौरान एक नशा तस्कर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेृतत्व में पुलिस टीम आए दिन कई बड़े अपराधियों को काबू कर रही है। गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहोल बन गया।
सूत्रों की माने तो एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है जबकि 3 तस्कर मौके से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार 4 तस्कर शहर में नशे की सप्लाई देने आए थे। इसकी भनक लगते ही सीआईए स्टाफ ने जिम खाना के सामने लाजपत नगर पार्क के पास ट्रेप लगा लिया। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा तो उनकी तरफ से गोलियां चला दी गई जिसके बाद सीआईए स्टाफ ने जवाबी कारवाई करते हुए गोलियां चलाई और आरोपी को काबू कर लिया लेकिन बाकी के 3 आरोपी कार छोड़ कर फरार हो गए।
आरोपियों की गाड़ी पर टैक्सी की नंबर प्लेट लगी हुई थी। फिलहाल काबू आए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा चलाए अभियान के दौरान आज कुछ तस्करों के बारे में नशा सप्लाई की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here