Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jul, 2021 04:12 PM

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में लगे कांग्रेसी नेताओं के फ्लैक्स बोर्ड पर शरारती तत्वों की तरफ से कालिख पोती गई। मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनावों को लेकर...
पटियाला (परमीत): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में लगे कांग्रेसी नेताओं के फ्लैक्स बोर्ड पर शरारती तत्वों की तरफ से कालिख पोती गई। मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनावों को लेकर लगाए गए पोस्टर्स में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत दूसरे कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरों पर कालिख पोती गई। इस कार्यवाही के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
इस मामले में एक अध्यापक यूनियन के नेता का नाम सामने आ रहा है परन्तु यूनियन के नेताओं ने कालिख पोतने वाले व्यक्तियों के साथ किसी भी संबंध से पल्ला झाड़ दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पटियाला शहर के अलग-अलग इलाके में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत बाकी कांग्रेसी नेताओं के बोर्ड लगाएं गए हैं।