Industry को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा कदम, जारी हुई Notification
Edited By Vatika,Updated: 25 Oct, 2023 01:42 PM
इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा उद्योगों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए औद्योगिक एडवाइजरी आयोग का गठन किया गया है। 26 सैक्टर में उद्योग सलाहकार आयोग का गठन किया गया है।
इसके तहत कृषि, पर्यटन, फार्मा, चिकित्सा और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के लिए काम किया जाएगा। आयोग के प्रमुख को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कारोबारियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह रोजगार से जुड़ा मुद्दा भी है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।