Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2019 05:42 PM

पंजाब कैबिनेट में से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू ने बेशक विधानसभा सत्र से दूरी बनाई रखी लेकिन उन्होंने अपनी कोठी में वर्करों और समर्थकों के साथ मीटिंग का सिलसिला जारी रखा।
अमृतसर: पंजाब कैबिनेट में से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू ने बेशक विधानसभा सत्र से दूरी बनाई रखी लेकिन उन्होंने अपनी कोठी में वर्करों और समर्थकों के साथ मीटिंग का सिलसिला जारी रखा।
सिद्धू के समर्थक आज भी उनसे मिलने के लिए उनके निवास स्थान पहुंच रहे है, जहां वे उनकी समस्याएं सुनकर हल भी कर रहे है। सिद्धू के अगले प्लान के बारे बताते हुए उनके समर्थकों ने कहा कि कैसे नवजोत सिद्धू वार्ड स्तर पर एक आग्रेनाइजेशन तैयार कर रहे हैं, जो उनकी गैरहाजिरी में भी काम करती रहेगी।

दूसरी तरफ़ चाहे सिद्धू द्वारा अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी है लेकिन वह अभी तक मीडिया से रू-ब-रू नहीं हुए हैं। सिद्धू समर्थकों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में सिद्धू मीडिया सामने आएंगे।