Edited By Kamini,Updated: 11 Aug, 2025 04:30 PM

पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। आज मोहाली कोर्ट में मजीठिया की जमानत याचिका पर अहम सुनवाई हुई है। इस दौरान मजीठिया को कोई राहत नहीं मिली है।
कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 12 अगस्त यानी कि कल रखी गई है। अब बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर मोहाली कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान फैसला लिया जाएगा। आज कि इस सुनवाई के दौरान मजीठिया की पत्नी विधायक गनवी कौर भी कोर्ट में मौजूद रहीं। आपको बता दें कि, आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया को 25 जून को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। इस समय मजीठिया न्यू नाभा जेल में बंद हैं। इस पूरे मामले की जांच के लिए जहां पंजाब में रेड की गई वहीं हिमाचल, दिल्ली और यूपी में जांच करने के लिए विजिलेंस की टीम पहुंची।
वहीं इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया जेल में ही रक्षाबंधन मनाया पड़ा। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूरी की थी। मजीठिया की बहन बठिंडा की सांसद और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल उन्हें जेल में राखी बांधने गई थीं। मजीठिया फिलहाल न्यू नाभा जेल में बंद हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here